रायपुर : अवैध रूप से शराब बेचते युवक गिरफ्तार हो गया है। खमतराई पुलिस टीम को मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई कि खमतराई ओवर ब्रिज के पास खमतराई में एक व्यक्ति अवैध रूप से शराब रखकर बिक्री कर रहा है कि मुखबीर के बताये स्थान पर दबिश दी गई।
अब छत्तीसगढ़ के जेलों में बंद कैदियों के ‘पाप कटेंगे’!
वहीं मुखबिर के बताए हुलिए के व्यक्ति को पकड़कर नाम पता पूछने अपना नाम संजू साहू पिता स्वर्गीय झड़ी राम साहू उम्र 19 वर्ष निवासी गोवर्धन नगर खमतराई बातये आरोपी के कब्जे से एक सफेद रंग की प्लास्टिक की बोरी में 96 पौव्वा देशी मदिरा प्लेन कीमती 8640/ रू जप्त कर, थाना खमतराई में अपराध क्रमांक 186/25 धारा 34 (2).आबकरी एक्ट पंजीबद्ध कर कार्यवाही कर आरोपी का न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।
Raipur News : शपथग्रहण से पहले White House को गंगाजल से पवित्र करेंगी महापौर
नाम आरोपी- संजू साहू पिता स्वर्गीय झड़ी राम साहू उम्र 19 वर्ष निवासी गोवर्धन नगर खमतराई